अलीगढ़, दिसम्बर 18 -- बोले अलीगढ़ असर अलीगढ़, संवाददाता। अब जल्द ही शहर की प्रसिद्ध दही वाली गली की हालत सुधरेगी। नगर निगम द्वारा करीब 11 55 लाख रुपये से गली में सड़क और नाली निर्माण का कार्य कराया जाएगा। जिससे स्थानीय निवासी व व्यापारियों को राहत मिलेगी। हिन्दुस्तान समाचार पत्र के बोले अलीगढ़ अभियान के तहत दही वाली गली की बदहाल स्थिति को प्रमुखता से उठाया गया था। 16 दिसंबर के अंक में प्रकाशित खबर "दही वाली गली अपनी दुर्दशा पर बहा रही आंसू" के बाद प्रशासनिक स्तर पर हलचल तेज हुई। मुख्यमंत्री सूचना कार्यालय ने मामले का संज्ञान लेते हुए नगर निगम अलीगढ़ से आख्या तलब की। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि दही वाली गली में सड़क और नाली निर्माण के लिए लगभग 11.55 लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। निविदा प्रक्रिया पूरी होने के बाद ...