मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। कोहरा के कारण 110 किमी के बदले ट्रेन 70-75 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही है। इससे काफी विलंब परिचालन हो रहा है। सोमवार को मुजफ्फरपुर आने वाली नौ से अधिक ट्रेनें एक से 14 घंटे की देरी से आयी। प्लेटफार्म पर ठंड ने यात्रियों को जमकर सताया। नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम में डाटा के अनुसार, शनिवार को मुजफ्फरपुर आने वाली 04652 अमृतसर जयनगर स्पेशल 7.52 घंटे, 13020 बाघ एक्सप्रेस 1.57 घंटे, 02570 नई दिल्ली दरभंगा क्लोन 13.24 घंटे की देरी से आयी। इसके अतिरिक्त 14012 आनंद विहार राधिकापुर 1.15 घंटे, 12203 गरीबरथ एक्सप्रेस 3.35 घंटे, 04449 दरभंगा नई दिल्ली 5.57 घंटे, 09452 भागलपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस 10.36 घंटे, 07357 एसएसएस हुबली रक्सौल स्पेशल 2.59 घंटे और 12558 आनंद विहार मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.