हल्द्वानी, सितम्बर 21 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। नैनीताल जिले में रविवार को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। 23 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत थे। इनमें से साढ़े सात हजार अनुपस्थित रहे। एडीएम प्रशासन विवेक राय ने बताया कि जिले में तीन जगहों पर परीक्षा के लिए सेंटर बनाए गए थे। हल्द्वानी में 46, रामनगर में आठ और कालाढूंगी में तीन सेंटर थे। कुल 57 केंद्रों पर हुई परीक्षा के लिए 23494 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। परीक्षा केंद्रों तक सिर्फ 15929 ही पहुंचे। 7565 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। एसएसपी पीएन मीणा ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई है। हर केंद्र पर पुलिस मुस्तैदी से तैनात रही। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...