वाराणसी, सितम्बर 28 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू में शनिवार को विद्वत परिषद की बैठक में साढ़े सात घंटे से ज्यादा का मैराथन मंथन चला। 20 एजेंडा बिंदुओं के अलावा उपाधियों और नई शिक्षा नीति से जुड़े मुद्दों पर हुई इस बैठक ने एक अनूठा रिकॉर्ड बनाया। सभी केंद्रों के निदेशक, संकाय और विभाग प्रमुख सहित शीर्ष अधिकारियों ने कुलपति की अध्यक्षता में एक-एक बिंदु पर लंबी मंत्रणा की। आठ महीने 23 दिन बाद बीएचयू की विद्वत परिषद की बैठक को लेकर हलचल थी। बैठक इसके अनुरूप ही रही। विज्ञान संस्थान के महामना सभागार में अपराह्न 3 बजे शुरू हुई बैठक रात 10.30 बजे तक चली। कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी के कार्यकाल की इस पहली बैठक में सत्र-2025 में पीएचडी प्रवेश सीटों और बुलेटिन के अंतिम स्वरूप पर मुहर लगी। पीएचडी प्रवेश के विभिन्न बिंदुओं, सीटों की व्यव...