गुड़गांव, दिसम्बर 22 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। करीब साढ़े सात किमी लंबी आरडी सिटी रोड के निर्माण को लेकर गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने इस्टीमेट तैयार कर लिया है। इसके निर्माण पर करीब 67.5 करोड़ रुपये की लागत आएगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी की मंजूरी मिलने के बाद इस इस्टीमेट को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में जीएमडीए की बैठक में रखा जाएगा। इफको चौक से लेकर गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड (आरडी सिटी) पर यातायात बेहद अधिक बढ़ गया है। इस वजह से जेड चौक पर रोजाना सुबह और शाम के समय वाहनों की लंबी कतार लग जाती हैं। यातायात सिग्नल को पार करने में 10 से 15 मिनट का समय वाहन चालकों को लग जाता है। इस स्थिति को देखते हुए जीएमडीए ने इस रोड के दोनों तरफ सर्विस रोड का निर्माण, बरसाती नाला, फुटपाथ और साइकिल ट्रैक तैयार करने की...