प्रयागराज, फरवरी 25 -- महाकुम्भ नगर वरिष्ठ संवाददाता महाकुम्भ खोया पाया डिजिटल केंद्र बिछड़े हुए अपनों को मिलाने में कारगर रहा। डिजिटल और परंपरागत माध्यम से रणजीत पंडित शिक्षा समिति व हेमवती नंदन बहुगुणा स्मृति समिति के शिविर में 10 जनवरी से अब तक 5500 महिलाओं व दो दर्जन बच्चों को मिलाया गया। शिविर के प्रबंधक संत प्रसाद पांडेय ने बताया कि यह शिविर पूर्णिमा से पूर्णिमा तक चलता है। 10 जनवरी से 15 फरवरी के बीच लगभग 5500 महिलाओं व दो दर्जन बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया गया। कुम्भ 2013 में 50 हजार से अधिक और अर्धकुम्भ 2019 में लगभग 31 हजार से अधिक भूली भटकी महिलाओं और बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया गया था। इस वर्ष केवल एक छह वर्षीय बच्चा, बाबुल रह गया था जिसे चाइल्ड लाइन के माध्यम से प्रयागराज के बाल संरक्षण गृह में रखा गया है।

हिंदी हिन...