शामली, जुलाई 5 -- एक ही आरोपी द्वारा दो लोगों से साढ़े 5 लाख रुपये हडपने और तीसरे की दुकान में चोरी करने के मामले में तीनों पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। शुक्रवार को सारिक निवासी गोगवान ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि कचहरी में उसकी फोटो स्टेट और टाइपिंग की दुकान है। करीब 2 साल पहले बुटराडा निवासी एक युवक उसके पास आया और कहने लगा कि उसकी टाइपिंग आती है वह तुम्हारी दुकान पर काम कर देगा। उसने अपना लैपटॉप, प्रिंटर एनीवेटर आरोपी को काम करने के लिए दे दिया तथा कमाई का आधा-आधा तय हुआ था। 1 साल पहले आरोपी ने अपने पिता की बीमारी का बहाना और शादी का बहाना बनाकर आधी कमाई देनी बंद कर दी थी। कमाई नहीं देने पर कुछ दिन पहले उसने आरोपी को अपनी दुकान पर काम करने से मना कर दिया था। 22 जून की शाम करीब 7 बजे अंधेरा होने पर आरोपी ...