बिजनौर, अगस्त 23 -- करीब ढाई माह पूर्व ³नूरपुर के अस्पताल संचालक द्वारा दंपति को लापता किए गए बच्चों को बरेली से सकुशल बरामद कर लिया है। बच्चे को उसके मां-बाप को सौंप दिया गया है। नवजात को साढ़े पांच लाख में बरेली बेचा गया था। पुलिस कार्रवाई की तैयारी कर रही है। पूर्व मंत्री राजा भारतेन्द्र सिंह के साथ करन और उसकी पत्नी रूकमेश ने करीब पांच दिन पूर्व एएसपी देहात विनय कुमार सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया था कि 28 मई 25 को रूकमेश ने नूरपुर के अस्पताल में ऑपरेशन से बेटे को जन्म दिया था। परिजनों का कहना है कि जन्म के तुरंत बाद बच्चे को डॉक्टरों ने मशीन में इलाज कराने के बहाने ले लिया। आरोप है कि अस्पताल स्टाफ से बच्चे को दिखाने को कहा तो टाल-मटोल करते रहे। अस्पताल प्रशासन ने उन्हें अपमानित किया गया और धमकियां दी। करीब ढाई महीने बीत जाने के बाद...