टिहरी, सितम्बर 5 -- स्टाक एक्सचेंज ग्रुप में निवेश के नाम पर झांसा देकर साढ़े पांच लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी राजस्थान निवासी तारा चंद यादव को कीर्तिनगर पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना कीर्तिनगर में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी के खिलाफ विभिन्न राज्यों में ठगी को लेकर 21 मामले दर्ज हैं। पुलिस की मीडिया सेल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि साइबर ठगों के खिलाफ टिहरी पुलिस एसएसपी आयुष अग्रवाल के निर्देश में तेजी से काम कर रही है और आरोपियों को जेल पहुंचाने का काम कर रही है। मामले में बताया कि निवेश का झांसा देकर 5.5 लाख की ठगी करने वाला शातिर आरोपी जयपुर राजस्थान निवासी तारा चंद यादव को जयपुर से गिरफ्तार गया है। थाना कीर्तिनगर में साइबर धोखाधड़ी के संबंध में वादी ग्राम बरसौली थाना कीर्तिनगर न...