बुलंदशहर, अगस्त 24 -- नगर क्षेत्र में करीब साढ़े पांच माह पहले हुए सड़क हादसे के संबंध में अब रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोप है कि नगर पुलिस ने तहरीर देने के बावजूद रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। अब पीड़ित ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। नगर कोतवाली में सीजेएम न्यायालय के आदेश पर ककोड़ के झाझर क्षेत्र निवासी पीड़ित कृष्ण कुमार पुत्र कंछिद सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि 1 मार्च 2025 की रात को अपने मामा विजय कुमार निवासी मोहल्ला सराय झांझन(सिकंदराबाद) के साथ बाइक से बुलंदशहर नगर कोतवाली के अंसारी रोड चौराहे की तरफ जा रहे थे। बाइक को उसके मामा विजय कुमार चला रहे थे। अंसारी रोड चौराहे पर मोहल्ला साठा की तरफ से एक बाइक सवार आदर्शनाथ गौतम निवासी गडरिया वाली गली साठा बेहद तेजी से लाया और उनकी बाइक में टक्कर म...