हिन्दुस्तान संवाद, जुलाई 12 -- यूपी के सोनभद्र जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां सक्रिय एक गिरोह ऐसी लड़कियों को इकट्ठा कर रहा है, जो कम से कम साढ़े पांच फीट लंबी हों। पूजा कराने के नाम पर उन्हें बाहर ले जाने के लिए पांच से 10 लाख रुपये का लालच भी दिया जा रहा है। इससे जुड़ा एक वीड़ियो वायरल हो रहा है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। हरकत में आई पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इन दिनों म्योरपुर ब्लाक क्षेत्र में सक्रिय गिरोह के सदस्य लड़कियों और उनके परिजनों से संपर्क बना रहे हैं। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति लालच दे रहा कि है पूजा कराने के उद्देश्य से बाहर ले जाएंगे। बताया कि जो व्यक्ति पूजा कराएगा वह लड़की के खाते में पांच से दस लाख रुपए भेजेगा। शर्त रखी कि जो लड़की पूजा के ल...