गोरखपुर, अप्रैल 19 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता यार्ड रिमॉडलिंग के आठवें दिन शुक्रवार को जहां साढ़े पांच घंटे ट्रेनों का संचलन ठप रहा, वहीं 22 यात्री ट्रेनें निरस्त रहीं। 50 फीसदी से अधिक मालगाड़ियों को भी संचलन नहीं हो सका। ट्रेनों के निरस्तीकरण का यह हाल शनिवार को भी रहेगा। ट्रेनों के निरस्तीकरण से दिल्ली, महाराष्ट्र व बंगाल आवागमन करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। सर्वाधिक परेशानी दिल्ली जाने वाले लोगों को हो रही है। गोरखपुर से दिल्ली रूट पर चलने वाली एकमात्र एक्सप्रेस गोरखधाम पर दबाव बढ़ गया है। जनरल कोचों में बैठने के लिए लोगों को सुबह से ही लाइन लगानी पड़ रही है। लाइन लगाने के बाद भी कइयों को सीट नहीं मिल पा रही है। यात्री गैलरी और गेट पर खड़ा होकर यात्रा करने को मजबूर हैं। गोरखपुर जंक्शन की यार्ड रिमाडलिंग के आठवें दिन शुक्र...