लखनऊ, अप्रैल 30 -- उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार को लखनऊ आ रहे हैं। यहां उनको तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेना है। उनके आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन के अधिकारी एकेटीयू में डटे रहे। कमिश्नर ने तैयारियां परखीं और जरूरी निर्देश दिए। उप राष्ट्रपति गुरुवार को साढ़े पांच घंटे लखनऊ में रहेंगे। उनका विमान दिन में 11 बजे अमौसी एयरपोर्ट पर उतरेगा। 11:10 बजे एयरपोर्ट से उनका काफिला एकेटीयू के लिए रवाना होगा। एकेटीयू से उप राष्ट्रपति धनखड़ 1:30 बजे राजभवन के लिए रवाना होंगे। उप राष्ट्रपति शाम को 5:30 बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। शाम 6:00 बजे उनका विमान दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा। इसी क्रम में बुधवार को कमिश्नर रोशन जैकब ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू), न्यू कैम्पस का निरीक्षण किया गया। उन्होंने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थ...