जमशेदपुर, मार्च 13 -- टाटानगर से बक्सर के लिए बुधवार को होली स्पेशल ट्रेन थर्ड एसी कोच में खराबी के कारण निर्धारित समय से साढ़े पांच घंटे देर से खुली। प्लेटफॉर्म नंबर दो पर खड़ी ट्रेन के लेट होने से यात्री भड़क उठे और पूछताछ केंद्र और स्टेशन मास्टर कक्ष में जाकर हंगामा किया। हालांकि यात्रियों के भड़कने पर आरपीएफ जवान सतर्क हो गए व ट्रेन लेट होने का कारण बताकर शांत कराने लगे। बताया जाता है कि बक्सर स्पेशल ट्रेन के खुलने का समय शाम 4.20 बजे था, लेकिन ट्रेन रात 9.40 बजे तक टाटानगर में खड़ी थी। इससे होली के यात्रियों को बिहार के दूरदराज ग्रामीण इलाके तक पहुचने में दिक्कत होगी। जानकारी के अनुसार, बक्सर स्पेशल ट्रेन को पहले कोच की धुलाई एवं जांच के लिए शाम 6 बजे रवाना करने का शिड्यूल बना था, लेकिन अचानक कोच की खराबी से ट्रेन खुलने का समय बढ़ने ...