मधुबनी, मई 31 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। सहरसा-झंझारपुर रेलखण्ड के थरबिटिया स्टेशन के पास 85/1 से 85/5 किमी के बीच गुरुवार की रात लगभग 9:30 बजे ओएचई (ओवर हेड इक्विपमेंट) लाइन के ब्रैकेट इंसुलेटर में खराबी आने के कारण रेल परिचालन घंटों बाधित रहा। ब्रैकेट इंसुलेटर के टूटने की बात कही जा रही है। इसके चलते कई ट्रेनें जहां घंटों विलंब से चलीं, वहीं यात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना के तुरंत बाद रेलकर्मियों ने युद्धस्तर पर मरम्मत का काम शुरू किया, लेकिन इंसुलेटर बदलने में काफी समय लग गया। मरम्मत का काम सुबह 3 बजे तक चला, जिसके बाद ही रेल यातायात चालु करने का हरी झंडी मिला। इस दौरान रात की कई ट्रेनें बुरी तरह प्रभावित हुईं। सहरसा से खुलकर लहेरियासराय जाने वाली ट्रेन नम्बर 63380 पैसेंजर ट्रेन तो आठ घंटे की देरी से आज सुबह 5.29...