बहराइच, जुलाई 12 -- रुपईडीहा। नेपाली जिला सुर्खेत की पुलिस ने एक नेपाली नागरिक को 5 किलो 5 सौ 40 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सुर्खेत के डीएसपी व पुलिस प्रवक्ता मोहनजंग बूढ़ा थापा ने बताया कि जिले की भरी गंगा नगर पालिका वार्ड नं 10 तालबारी मे इसे गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि जय बहादुर बस्नेत जाजरकोट जिले की जुनिचांदै वार्ड नं 10 सिर्पा गांव सभा का निवासी है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में अफीम की खरीद फरोख्त की सूचनाएं लगातार मिल रही थी। अफीम व चरस नेपाली जिला जाजरकोट से सुर्खेत से नेपालगंज होते हुए भारतीय क्षेत्र में पहुंचती रही है। कई बार रुपईडीहा के सुरक्षा बलों ने पकड़ी भी है। अफीम का मूल्य 10 लाख रुपये आंका गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...