बिहारशरीफ, अगस्त 6 -- साढ़े नौ बजे के बाद स्कूल आने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई नोनिया टोला प्राथमिक विद्यालय में समय से नहीं आते हैं शिक्षक बीईओ ने कहा, देर से आने वाले शिक्षकों से किया जाएगा शोकॉज फोटो चेवाड़ा02 - गेट खुलने के इंतजार में नोनिया टोला प्राथमिक विद्यायलय के के बच्चे। चेवाड़ा, निज संवाददाता । नगर पंचायत के नोनिया टोला प्राथमिक विद्यालय की स्थिति ठीक नहीं हैं। अधिकारीयों की लापरवाही के कारण स्कूल में पदस्थापित शिक्षक मनमानी कर रहे हैं। समय से स्कूल नहीं आते हैं। हद तो यह कि मंगलवार को साढ़े नौ बजे तक मात्र एक शिक्षिका स्कूल पहुंची थीं। जबकि, यहां पांच शिक्षक तैनात हैं। मोहल्ले के कमलेश्वर केवट , सुनील कुमार, कुणाल कुमार, सुनिता देवी सहित अन्य ने बताया कि स्कूल के शिक्षक बच्चों पर ध्यान नहीं देते हैं। समय पर स्कूल भी नहीं ...