मुजफ्फरपुर, नवम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। साढ़े तीन हजार स्कूलों में शुक्रवार को वंदे मातरम की गीत गूंजेगी। वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर स्कूली बच्चे देशभक्ति से जुड़ेंगे। डीईओ कुमार अरविन्द सिन्हा ने इसे लेकर जिले के सभी विद्यालयों में सामूहिक गायन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया है। डीईओ ने निर्देश दिया है कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक शुक्रवार को सुबह 10 बजे इसका आयोजन करेंगे। विद्यार्थी, शिक्षक और कर्मी एक साथ खड़े होकर वंदे मातरम का सामूहिक गायन करेंगे। यह आयोजन मातृभूमि के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ-साथ देश की एकता, समर्पण और बलिदान की भावना को सशक्त रूप से अभिव्यक्त करेगा। आयोजन से संबंधित फोटो, वीडियो, मीडिया कवरेज रिपोर्ट तथा प्रतिभागियों की संख्या को अनिवार्य र...