रुद्रपुर, जुलाई 30 -- रुद्रपुर, संवाददाता। नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में साढ़े तीन साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी आरोपी को एसटीएफ उत्तराखंड और कोतवाली रुद्रपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार को रुद्रपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। एसटीएफ के अनुसार, वर्ष 2022 में अमरजीत कश्यप उर्फ अमर पुत्र विजय कश्यप निवासी दूधियानगर रेशमवाड़ी, थाना रुद्रपुर पर नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगा था। कोतवाली रुद्रपुर में मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही वह फरार था। फरारी के दौरान वह दिल्ली, मथुरा, महाराष्ट्र और गुजरात में लगातार ठिकाने बदलता रहा। एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पिछले ढाई महीने से आरोपी की तलाश में तकनीकी और फिजिकल निगरानी की जा रही थी। बुधवार को इनपुट मिलने पर संयुक्त ऑपरेशन में उसे पकड़ लिया गया। ...