आजमगढ़, नवम्बर 7 -- आजमगढ़, संवाददाता। पात्र होने के बाद भी जिले में साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों ने अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है। अब स्वास्थ्य विभाग कार्ड बनवाने के लिए ऐसे लोगों से संपर्क करेगा। संबंधित व्यक्ति के न मिलने पर उसका नाम सूची से बाहर कर दिया जाएगा। अंत्योदय राशनकार्ड धारक होने के बाद भी एक लाख आठ हजार लोगों ने आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है। इसके साथ ही पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारक होने के बाद भी दो लाख 39 हजार 308 लोगों ने आयुष्मान कार्ड बनवाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है। पंजीकृत श्रमिकों में भी 34 हजार ने अपना आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है। आयुष्मान कार्डधारकों को सरकार की ओर से एक साल में पांच लाख का उपचार किए जाने की सुविधा मिल रही है। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के बार-बार प्रयास के भी पात्र लोग आयुष्मान कार्ड बनवा...