कौशाम्बी, अगस्त 26 -- युवक से जमीन बैनामा करने के नाम पर बयाने के तौर पर साढ़े तीन लाख रुपये की ठगी की गई। बाद में तकादा करने जाने पर पीटकर उसका पैर तोड़ दिया गया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। चरवा थाना क्षेत्र के समसपुर के रहने वाले विनय कुमार उर्फ अनुराग पांडेय ने बताया कि करीब दो साल पहले उसकी मुलाकात सरायअकिल इलाके के इमलीगांव निवासी संदीप पांडेय पुत्र हिरन पांडेय से हुई। संदीप ने कहा कि सरायअकिल क्षेत्र के जरैनी गांव में उसकी बहन पूनम पांडेय रहती है और वह अपना खेत बेच रही है। 10 बिस्वा जमीन का पांच लाख रुपये में सौदा हो गया। पीड़ित की मानें तो उसने 25 मई 2023 को विपक्षी को डेढ़ लाख रुपये खाते में, डेढ़ लाख रुपये का चेक और दो लाख नगद बयाने के तौर पर दे दिया। बैनामा करने के लिए कहने पर विपक्षी ...