नोएडा, दिसम्बर 15 -- नोएडा। पल्स पोलियो अभियान के तहत सोमवार से स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाएगी। साढ़े तीन लाख बच्चों को 20 दिसंबर तक दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। दवा से वंचित रहने वाले बच्चों को इसके बाद भी दवा दी जाएगी। जिले में पांच साल से कम उम्र के बच्चों की सख्या 4 लाख 55 हजार से अधिक है। अभियान के तहत पहले दिन एक लाख से अधिक बच्चों को बूथ में दवा पिलाई गई। बाकी बचे बच्चों को दवा पिलाने के लिए छह दिन का समय निर्धारित किया गया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक हजार से अधिक टीमें बनाई हैं, जो घरों में जाकर बच्चों को दवा पिलाएगी। उप जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. उबैद कुरैशी ने बताया कि सोमवार से घर-घर दवा पिलाने का अभियान शुरू कर दिया गया है। अगर निर्धारित समय तक सभी बच्चे दवा नहीं पी पाते हैं तो उनके लिए...