चंदौली, दिसम्बर 13 -- चंदौली, संवाददाता। जिले में पल्स पोलियो अभियान के दौरान साढ़े तीन लाख से ज्यादा नौनिहालों को पोलियो रोधी खुराक पिलाई जाएगी। इसके लिए रविवार को अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। इस दौरान जिले में बने 976 बूथों पर बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई जाएगी। अभियान की सफलता को लेकर शनिवार को जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को डीएम चंद्रमोहन गर्ग और एसपी आदित्य लांग्हे ने सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने नगर भ्रमण कर लोगों को शून्य से पांच वर्ष के सभी नौनिहालों को पोलियो रोधी खुराक पिलाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डीएम चंद्रमोहन गर्ग ने कहा कि पोलियो मुक्त रखने के लिए सभी नौनिहालों को पोलियो रोधी ड्राप पिलायी जाएगी। इसलिए अभिभावक अपने और आसपास के ...