बहराइच, नवम्बर 25 -- बहराइच, संवाददाता। साढ़े तीन माह पूर्व बाजार खरीदारी को आई महिला को बाइक सवार हमलावर अपहरण कर फरार हो गए थे। तब से पीड़ित पति एफआईआर व बरामदगी को कोतवाली चक्कर काट रहा था। पीड़ित ने कोर्ट की शरण लेकर चार को नामजद कर केस दर्ज कराया गया है। मुर्तिहा कोतवाली के एक गांव निवासनी युवती 19 अगस्त को सुबह दस बजे दुर्गा गौढ़ी बाजार सामान खरीदने के लिए आई थी। दो बाइक पर सवार इसी कोतवाली के प्रतापपुर के प्रेम नगर निवासी श्री किशन, मोतीलाल, राजेश ऊर्फ चुन्ना, लखीमपुर जिले के धौरहरा थाने के गुलरीपुरवा परवरी निवासी राजेश महिला को जबरन बाइक पर लादकर फरार हो गए थे। तब से पीड़ित पति बरामदगी व आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए कोतवाली के चक्कर काट रहा था। न तो एफआईआर दर्ज की गई। न ही महिला की बरामदगी हुई थी। पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली...