भागलपुर, नवम्बर 7 -- भागलपुर। बबरगंज थाना क्षेत्र के कुतुबगंज में आठवीं के छात्र आदित्य पर फायरिंग करने के आरोपियों को पुलिस ने साढ़े तीन महीने बाद भी नहीं पकड़ सकी है। 22 जुलाई को छात्र पर फायरिंग हुई थी। गोली लगने से जख्मी छात्र के बयान पर केस दर्ज किया गया था। अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने कई जगहों पर सीसीटीवी फुटेज खंगाला पर आरोपियों की पहचान नहीं कर सकी। इलाज के बाद छात्र ठीक हो गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...