गाजीपुर, जनवरी 14 -- गाजीपुर, संवाददाता। भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के माखनपुर में साढ़े तीन दशक पूर्व बहनोई की हत्या के मामले में फरार चले रहे दो हत्यारोपियों को पुलिस ने सोमवार की रात साढ़े 11 बजे वाराणसी के आशापुर और पहड़िया से मंगलवार की दोपहर गिरफ्तार किया। हत्यारोपी आजीवन कारावास की सजा के बाद हाईकोर्ट से जमानत पर बाहर आए थे। इसके बाद जमीन-जायदाद बेचकर भाग निकले थे। पेश न होने के बाद इनके खिलाफ हाईकोर्ट ने एनबीडब्ल्यू जारी किया था। मामले में पुलिस ने मय अभियुक्त के साथ कोर्ट में प्रस्तुत कर दिया। सादात निवासी रामराज यादव अपने ससुराल भुड़कुड़ा थाना के माखनपुर में रह रहे थे। पत्नी मैना देवी के चचरे भाई रामचंर, रामजीत और निके यादव ने अपने ही बहनोई की प्रापर्टी विवाद को लेकर 1985 में गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद तीनों को आजीवन सजा हो...