सिमडेगा, सितम्बर 2 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। ऑपरेशन रेड हंट चलाकर पुलिस ने साढ़े तीन दशक से फरार लाल वारंटी सहित नौ लाल वारंटियों को किया गिरफ्तार किया। मंगलवार को प्रेसवार्ता में जानकारी देते एसपी एम अर्शी ने बताया कि दस दिनों में 23 लाल वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत पुलिस ने ऑपरेशन के तीसरे चरण में अलग अलग थाना क्षेत्रों से नौ लाल वारंटियों को गिरफ्तार किया है। इनके अलावा रेड हंट के दबाव में एक लाल वारंटी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है। उन्होने बताया कि ठेठईटांगर थाना के कांड संख्या 22/90 की दहेज प्रताड़ना की आरोपी शांति खड़ियाइन, और विलो देवी जो 35 वर्षों से फरार थी इसे पुलिस ने खोज निकाला। इसके अलावा बानो थाना कांड संख्या 25/09 का हत्या का आरोपी जो 16 वर्षों से फरार था। उसे भी पुलिस ने दबोच लिया...