गया, अगस्त 18 -- साढ़े तीन घंटे में गुरारू के डिबुर से गया जी खलीस पार्क रास्ते में सैकड़ों स्थानों पर स्वागत, अभिवादन राहुल और तेजस्वी के साथ एक फ्रेम में आने की होती रही कोशिश गया जी, प्रधान संवाददाता मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ इंडिया गठबंधन की मतदाता अधिकार यात्रा दूसरे दिन गया जी में गुरारू के डबुर से शुरू हुई। राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, कन्हैया कुमार, दीपांकर भट्टाचार्य सहित अन्य नेता 12 बजकर 5 मिनट पर डिबुर पहुंच गए। यहां कैंप में नेताओं ने करीब चार घंटे मंथन किया। इस दौरान कैन्हैया और पवन खेड़ा ने संवाददाताओं से बात भी की। शाम तीन बजकर 55 मिनट पर डबुर से निकलकर सभी नेता रात साढ़े सात बजे गया जी के खलीस पार्क पहुंचे। करीब 35 किलोमीटर का सफर तय करने में साढ़े तीन घंटे का समय लगा। इस दौरान रास्ते में सैकड़ों स्थानों पर लोगों ने उनका अभ...