सोनभद्र, जुलाई 12 -- अनपरा,संवाददाता। रविवार को लगभग साढ़े तीन घंटे एनसीएल खदानों समेत पूरे ऊर्जांचल की बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। उत्पादन निगम के अनपरा बिजलीघर में स्विच यार्ड में आवश्यक तकनीकी अनुरक्षण इसकी वजह बतायी गयी है। अवर अभियऩ्ता वितरण अविनाश कुमार व जेई ट्रासमिशन 132 केवी बीना सबस्टेशन ने बताया कि अनपरा परियोजना स्विच यार्ड में ब्रेकर आदि के कार्य के कारण शटडाउन सुबह 11:30 से अपरान्ह 15 बजे तक लिया जायेगा। इस दौरान एनसीएल खदानें ,अनपरा,औड़ी,गरबंघा,एमजीआर रेलवे से लेकर विद्युत उपकेन्द्र कोटा से जुड़े शक्तिनगर,खड़िया चिल्काटांड व बीना क्षेत्र में भी बिजली बाधित रहेगी। एनसीएल खदानों को भी सूचना दे दी गयी है। कोशिश की जा रही है कि इस दौरान सिंगरौली मोरवा सबस्टेशन से खदानों को बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सके अन्यथा वहां भी शटडाउन की सू...