बगहा, जून 16 -- सिकटा,एक संवाददाता। सिकटा थाने के अठाइसलाखा पुल के नजदीक रविवार को सिकटा पुलिस व सेनुवरिया, एसएसबी द्वारा 77 लाख की चरस समेत एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष राज रौशन ने बताया कि धराया तस्कर नेपाल के सर्लाही जिले के मधुबन थाने के सेमरा भगवतीपुर, वार्ड नंबर-3 निवासी अमरेश पटेल (20) है। थानाध्यक्ष श्री रौशन ने बताया कि एसएसबी के एएसआई लोइतोंगबम प्रियो कुमार सिंह के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर नेपाली तस्कर को जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि नेपाल से मादक पदार्थ निकलने की गुप्त सूचना पर एएसआई भुपेन्द्र राम के नेतृत्व में टीम गठित कर नाकेबंदी कर तस्कर को गिरफ्तार किया गया। मामले में मजिस्ट्रेट सह बीएओ अमरनाथ मिश्र के समक्ष तस्कर के झोले की तलाशी ली गई।तलाशी में वाटरप्रूफ प्लास्टिक पैक में चार पॉकेट चरस जब...