मोतिहारी, दिसम्बर 30 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। नगर निगम मोतिहारी क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या-12 के मठिया जिरात-ईदगाह रोड में मुख्य नाला निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसके निर्माण पर साढ़े तीन करोड़ की राशि खर्च होगी। यह नाला मठिया जिरात से ईदगाह रोड होते हुए मधुबन छावनी चौक तक जाएगी। नाला के निर्माण से जलजमाव की बड़ी समस्या का समाधान हो सकेगा। बता दें कि शहर के मधुबन छावनी चौक से धर्मसमाज चौक, मठिया जिरात व ईदगाह रोड होते हुए मठिया चौक तक जानेवाली सड़क का लंबे समय से बुरा हाल है। इस सड़क पर सालो भर जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। इसका मुख्य नाला खुला व कई जगह क्षतिग्रस्त हो चुका था। यहां रहनेवाले लोगों की इस समस्या को हिन्दुस्तान अखबार ने प्रमुखता से उठाया था। हिन्दुस्तान के विशेष आयोजन बोले मोतिहारी में 20 नवंबर को प्रमुखता से प्रकाशित ख...