रुद्रपुर, जुलाई 3 -- खटीमा, संवाददाता। मुख्यमंत्री घोषणा से खटीमा के कंजाबाग तिराहे से लेकर कंजाबाग नहर तक सड़क की सुरक्षा के लिए दोनों ओर बन रही पटरी व नाली निर्माण का चेयरमैन रमेश चंद्र जेशी ने निरीक्षण किया। नगर पालिका चेयरमैन रमेश जोशी ने गुरुवार को निर्माण का निरीक्षण कर कार्य में तेज गति लाने के निर्देश दिए हैं। कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि मुख्यमंत्री द्वारा क्षेत्र की जनता को दिए जाने वाली सुविधाएं ,निर्माण कार्य समय पर और गुणवत्ता पूर्ण हो। बताते चलें कि कंजाबाग तिराहे से कंजाबाग नहर तक नाली नहीं होने के कारण बरसाती पानी की निकासी ओर घरों की नलियों के पानी की निकासी नहीं होने से लोगों, राहगीरों, दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। लोनिवि के जेई हिमांशु बिष्ट ने बताया कि 362.99 लाख की लागत से मुख्यमंत्री घोषणा स...