सहरसा, अगस्त 9 -- सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। नगर पंचायत स्थित महाराजा हरिवल्लभ मेमोरियल कॉलेज सोहा में शुक्रवार को करोड़ों की लागत से बनने वाले जी 2 बहुउद्देशीय शैक्षणिक भवन का शिलान्यास बीएनएमयू मधेपुरा के कुलपति प्रो डॉ बिमलेन्दु शेखर झा एवं रजिस्ट्रार अशोक कुमार ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया। समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ झा ने कहा कि महाविद्यालय को आधुनिक शैक्षणिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाए। जिससे पठन-पाठन की गुणवत्ता सुदृढ़ हो। उन्होंने छात्रों के लिए नियमित रूप से स्मार्ट क्लास की सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि अध्ययन के प्रति रुचि और जागरूकता बढ़े। कुलपति ने कॉलेज की अतिक्रमित भूमि के पुनः अधिग्रहण हेतु प्राचार्य को आवश्यक पत्राचार कर कार्रवाई सुनिश्चित करने को भी कहा। साथ ही उन्होंने विभागीय मानकों के अनुरूप...