बोकारो, जुलाई 13 -- बोकारो, प्रतिनिधि। हाईवे स्थित होटल में होमगार्ड जवान से मारपीट के आरोपियों के धरपकड़ के दौरान सिटी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। सिटी डीएसपी आलोक रंजन व इंस्पेक्टर सुदामा दास की टीम ने मारपीट में पकड़े गए आरोपियों से मिली सूचना के आधार पर साढ़े छह लाख रुपए मूल्य का गांजा व विभिन्न ब्रांड का विदेशी शराब वियर बरामद किया है। मामले में गांजा तस्कर एलएच निवासी मिथलेश यादव व होटल संचालक अनिल यादव को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को सिटी पुलिस ने रविवार को कोर्ट में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। एसपी हरविंदर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में इस सफलता की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छापेमारी के क्रम में एलएच में आरोपी अनिल के कार संख्या जेएच09एजे6547 से नौ किलो गांजा के साथ 103 बोतल वियर व विभिन्न ब्रांड के 89 ...