प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 12 -- पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार के आदेश के बाद विद्युत निगम ने चेकिंग अभियान चलाकर राजस्व जुटाने का प्रयास तेज कर दिया है। सदर डिवीजन के एक्सईएन रामआश्रय चौरसिया, एसडीओ नगर विमल कुमार, एसडीओ पट्टी, एसडीओ गड़वारा, विजिलेंस की टीम ने भंगवा, वारीकला, पूरे दलपत शाह, पट्टी में चेकिंग की। आठ मकानों में चोरी से केबल लगाकर उपभोग के आरोप में केस दर्ज कराया गया। टीम के ओर से 22 बकायेदारों से करीब साढ़े छह लाख रुपये का बकाया बिल जमा कराया गया। साढ़े 13 लाख रुपये का बकाया देख 65 मकानों से केबल काटी गई। 10 हजार रुपये से अधिक बकायेदारों के मकान से केबल काटने का प्रावधान निगम ने तय किया है। सप्ताहभर तक सभी 62 उपकेंद्र के आसपास चेकिंग अभियान चलाकर बिजली चोरी रोकने व राजस्व जुटाने के लिये यह अभियान चलाय...