देवरिया, नवम्बर 25 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। गोरखपुर जनपद के झंगहा थाना क्षेत्र के जंगल रसूलपुर में शिवानी की गला रेत कर हुई हत्या के बाद रुद्रपुर कोतवाली के अवस्थी में मातम छा गया। पति, सास समेत अन्य लोग दहाड़ मारकर रोने लगे। परिवार के लोगों को रोता देख वहां मौजूद अन्य लोगों की भी आंखें भर आई। पति, सास समेत अन्य लोग घटना स्थल के लिए निकल गए। पत्नी का शव देखते ही भीम बेहोश होकर मौके पर ही गिर गया। आसपास के लोगों ने उसे सहारा दिया। रुद्रपुर कोतवाली के ग्राम अवस्थी निवासी भीम निषाद बेंगलुरू में रहता है। 9 मई 2025 को उसकी शादी जंगल रसूलपुर की रहने वाली शिवानी निषाद के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद भीम कमाने के लिए चला गया। दीपावली में वह घर आया। शिवानी के मायके में चचेरी बहन की शादी होने के चलते 21 नवंबर को वह विदा होकर मायके गई। 48 ...