जौनपुर, दिसम्बर 26 -- बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के घनश्यामपुर बाजार में छापेमारी कर दो दुकानों से साढ़े छह किलो प्रतिबंधित मंझा बरामद कर दो दुकानदारों का चालान कर दिया। प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ल ने चौकी प्रभारी घनश्यामपुर गोविंद मौर्य के साथ बाजार में छापेमारी कर अग्रहरि प्लास्टिक स्टोर और गिफ्ट सेंटर से तीन किलो छह सौ ग्राम प्रतिबंधित मंझा के साथ अमन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। इसी प्रकार दिनेश जनरल स्टोर की दुकान से दो किलो नौ सौ ग्राम चाइनीज मंझा व सिंथेटिक धागा बरामद कर दुकानदार आशीष जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया। विधिक कार्रवाई के बाद दोनों का चालान न्यायालय भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...