पटना, सितम्बर 5 -- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि बच्चों में कृमि जनित बीमारी और कुपोषण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में 16 सितंबर को पूरे राज्य में राष्ट्रीय कृमि दिवस मनाया जाएगा। राज्य के सभी तकनीकी गैर तकनीकी संस्थानों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में एल्बेंडाजोल दवा दी जाएगी। राज्य में एक से 19 वर्ष तक के छह करोड़ 44 लाख बच्चों को गोली खिलाने का लक्ष्य है। मंत्री ने शुक्रवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि एक से पांच वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र में दवा खिलाई जाएगी। छह से 19 वर्ष के बच्चों को सरकारी विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी विद्यालय, मदरसा, संस्कृत विद्यालय सहित सभी तकनीकी संस्थानों और गैर तकनीकी संस्थान में शिक्षक दवा खिलाएंगे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के ...