चंदौली, मार्च 2 -- धीना। पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली ने रविवार को एवती रामरूपदासपुर से महुजी मार्ग के चौड़ीकरण का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। मार्ग के चौड़ीकरण का मांग ग्रामीण काफी दिनों से कर रहे थे। उक्त मार्ग के चौड़ीकरण निर्माण से दर्जनों गांवों के आवागमन में काफी सहूलियत मिल जाएगी। एवती रामरूपदासपुर गांव से महुजी मार्ग एकल सड़क का निर्माण कराया गया था। इससे चार पहिया वाहनों व राहगीरों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इसके लिए ग्रामीणों ने बीते दिनों पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली और ग्रामीणों ने सैयदराजा विधायक सुशील सिंह से सड़क के चौड़ीकरण का मांग किया था। इसको देखते हुए विधायक सुशील सिंह के पहल पर राज्य सड़क निधि से लगभग साढ़े छः करोड़ की लागत से सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है। जिसका धन शासन से अवमुक्त हो गया ह...