मोतिहारी, जुलाई 8 -- मोतिहारी, हिप्र.। पूर्वी चंपारण जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में संबंधित बीएलओ के माध्यम से गणना प्रपत्र का वितरण तेजी के साथ किया जा रहा है। प्रपत्र भरने में सहयोग भी किया जा रहा है और भरे हुए प्रपत्र का संग्रह भी हो रहा है। अभी तक पूर्वी चंपारण जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों से सोमवार को 03:00 बजे तक 446437 गणना प्रपत्र बीएलओ ऐप के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है। डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि जिले में कुल 3689 848 मतदाता है जिसमें अभी तक 446437 मतदाताओं का प्रपत्र संबंधित वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है। इसमें बीएलओ के माध्यम से 436546 व नागरिक की ओर से 8390 प्रपत्र अपलोड किए गए हैं। सोमवार को 131424 प्रपत्रों को अपलोड कराया गया है। सबसे अधिक पीपरा विधान सभा में हुआ अपलोड : विसवार...