देवरिया, अगस्त 1 -- देवरिया, निज संवाददाता जनपद के 4.65 लाख किसानों के खाते में पीएम सम्मान निधि की राशि जायेगी। शनिवार को किसानों के खाते में सम्मान निधि की 20वीं किस्त पहुंचेगी। दो अगस्त को वाराणसी से प्रधानमंत्री सम्मान निधि को रिलीज करेंगे। कृषि विभाग ने भारत सरकार को पहले ही पात्र लाभार्थियों की सूची भेज दिया है। जिले के किसानों को वर्ष 2019 से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि मिल रहा है। अब-तक किसानों को पीएम सम्मान निधि की 19 वीं किस्त मिल चुकी है। किसानों को साल में तीन बार दो-दो हजार रूपये की धनराशि उनके खाते में भेजी जाती है। साल में कुल 6 हजार रूपये किसानों को खेती करने में मदद के रूप में दिया जाता है। किसानों को पीएम सम्मान निधि का बेसब्री से इंतजार हैं। लेकिन अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है। भारत सरकार ने सम्मान निधि जारी करने...