गाज़ियाबाद, सितम्बर 7 -- गाजियाबाद। नंदग्राम थानाक्षेत्र में कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत का केस दर्ज करने में पुलिस ने साढ़े चार माह लगा दिए। मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस आयुक्त से गुहार लगाने पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना रानीगंज जिला अररिया बिहार के गांव वेंगवाही निवासी गुड़िया देवी का कहना है कि 14 मार्च की दोपहर करीब ढाई बजे उनके पति सुनील कुमार अपने साथी गौतम दास के साथ बाइक से जा रहे थे। जैसे ही वह राजनगर एक्सटेंशन में जीडी गोयंका स्कूल के सामने पहुंचे तो अज्ञात कार ने पति की बाइक में टक्कर मार दी। घटना को अंजाम देकर आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस उनके पति को संजयनगर सेक्टर-23 स्थित संयुक्त अस्पताल में ले गई। हालत नाजुक होने के चलते उन...