लखनऊ, अगस्त 2 -- ट्रेनों की लेटलतीफी कम होने का नाम नहीं ले रही है। थावे-साबरमती जब हरौनी जंक्शन पर ही चार घंटे से अधिक खड़ी रह गई तो एक यात्री की नौकरी चली गई। उसने रेलवे से इसका जवाब मांगा है। तेजस के यात्री ने ट्रेन के साढ़े तीन घंटा लेट होने के कारण रिजर्वेशन ही रद करा दिया। थावे-साबरमती एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे आफताब अहमद ने रेल मंत्रालय, रेल सेवा और रेल मंत्री को एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मैंने अपनी नौकरी गंवा दी, क्योंकि हरौनी जंक्शन पर यह ट्रेन चार घंटे से भी अधिक समय से खड़ी है। क्या आप लोगों के पास इसका जवाब है कि अब मैं अपने परिवार का पेट कैसे भरूंगा। यात्री ने यह नहीं लिखा कि कहां नौकरी करता था और ट्रेन लेट होने से नौकरी कैसे चली गई। उनके इस सवाल पर डीआरएम उत्तर रेलवे ने जैतीपुरा स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर कार्य चलने के कारण ट्र...