गोपालगंज, जुलाई 7 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गोपालगंज नगर परिषद क्षेत्र की 54 सड़कों और नालियों का निर्माण जल्द शुरू होगा। इन योजनाओं की टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है । नगर परिषद द्वारा अनुमानित 4.5 करोड़ रुपये की लागत से इन्हें मुख्यमंत्री नली-गली योजना के तहत पक्का किया जाएगा। नगर परिषद द्वारा बीते पांच वर्षों में कई वार्डों में पक्कीकरण कराया गया है, लेकिन अब भी 80 से अधिक नाले और चार दर्जन से अधिक सड़कें कच्ची व जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हैं। नगर परिषद ने इन सभी स्थानों को चिह्नित कर योजना तैयार की है। इन सभी 54 योजनाओं की तकनीकी स्वीकृति की प्रक्रिया जारी है। नगर परिषद का लक्ष्य है कि इस माह के अंत तक निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाए। सिर्फ 54 योजनाओं पर ही नहीं, बल्कि नगर परिषद ने 112 और नाली-सड़क योजनाओं का प्रस्ताव भी पारित...