बागेश्वर, अक्टूबर 7 -- जिले के लोग हफ्ते के पहले दिन ही हलकान रहे। यहां साढ़े आठ घंटे बिजली तो पांच घंटे बीएसएनएल की संचार सुविधा बंद रही। बाजारों में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। शाम को साढ़े पांच बजे ही दुकानदार दुकानें बंद कर घरों को चले गए। जनता दरबार भी बगैर बिजली के ही चला। मालूम हो कि ऊर्जा निगम ने लाइनों की मरम्मत के लिए सोमवार को सुबह दस बजे से पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने की सूचना दो दिन पहले ही दे दी थी। सोमवार सुबह दस बजे बिजली गुल हो गई, लेकिन शाम को पांच बजे आपूर्ति नहीं हो पाई। आपूर्ति डेढ़ घंटे बाद करीब साढ़े छह बजे हुई। बिजली के अभाव में लोग परेशान रहे। ग्रामीण क्षेत्र में मोबाइल फोन शोपीस बने रहे। लोग फोन चार्ज नहीं कर पाए। शाम को आपूर्ति सुचारू होने के बाद राहत की सांस ली। दुग-नाकुरी आयोजित जनता दरबार भी बगैर बिजली क...