कौशाम्बी, सितम्बर 5 -- मंझनपुर, संवाददाता। सैनी थाना क्षेत्र के मर्दानपुर बर्जी गांव निवासी मनोज कुमार पुत्र तेजी लाल ने बताया कि पिछले दिनों उसके साढ़ू राहुल कुमार मौर्य निवासी दानपुर थाना पश्चिमशरीरा के खिलाफ पारिवारिक न्यायालय ने वारंट जारी किया था। साढ़ू को शक है कि यह जानकारी मीडिया तक मनोज ने पहुंचाई। इससे वह नाराज हो गया। वह आए दिन फोन और व्हाट्सएप पर अभद्र मैसेज भेजता है। पीड़ित के साथ उसकी पत्नी को भी मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है। मामले की शिकायत पर गुरुवार को रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...