शाहजहांपुर, दिसम्बर 25 -- रोजा रेलवे स्टेशन के पास हुए दर्दनाक हादसे ने एक खुशहाल परिवार की खुशियां पल भर में छीन लीं। रोते-बिलखते परिजनों ने बताया कि बुधवार को ओमपाल के साढ़ू सेठपाल अपने परिवार के साथ हरिओम के घर आए थे। दोपहर में सभी लोग हरिओम के घर ही रुके और पारिवारिक माहौल में समय बिताया। शाम के समय सभी लोग साथ मिलकर रोजा में लगने वाले बुध बाजार पहुंचे, जहां घर की जरूरत का सामान खरीदा गया। खरीदारी के बाद सभी लोग एक ही बाइक पर सवार होकर हरिओम के घर लौट रहे थे। इसी दौरान रोजा जंक्शन के पास पावर केबिन के समीप रेलवे कर्मचारियों के लिए बनी बिना फाटक की अनाधिकृत क्रॉसिंग पर उन्होंने रेलवे ट्रैक पार करना शुरू किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसी समय अमृतसर से सहरसा जा रही 12204 गरीब रथ एक्सप्रेस तेज रफ्तार से पहुंच गई और बाइक सवार उसकी चपेट...