बक्सर, मई 20 -- पेज तीन के लिए ------ नामजद इस मामले में मार्च महीने में पुलिस से शिकायत की थी बेटी को साजिश के तहत कार में बिठाकर फरार हो गया बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के नया बाजार के रहने वाले एक युवक ने अपने साढ़ू और उसके दो भाइयों के खिलाफ उसकी पत्नी व बेटी को अपने साथ ले जाने का आरोप लगाते हुए नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। नया बाजार के अकरौरा निवासी संतोष सिंह के अनुसार वह टाटा में रहकर काम करता है। उसकी पत्नी का इटाढ़ी थाना के उनवांस निवासी उसके जीजा दया यादव से कई सालों से अनैतिक संबंध है। इस मामले में उसने बीते मार्च महीने में पुलिस से शिकायत भी की थी। तब वह पकड़ी गई और पुलिस द्वारा समझौता करने के बाद उसे घर लाया गया। बीते रविवार की रात 11:30 बजे दया यादव अपने दो भाइयों उमाशंकर यादव व दिनेश यादव के साथ कार से उसके घर पहुंचा।...