हाथरस, नवम्बर 28 -- साडू व साली पर बैग से गहने व रुपए पार करने का आरोप, मुकदमा दर्ज -(A) साडू व साली पर बैग से गहने व रुपए पार करने का आरोप, मुकदमा दर्ज - सिकंदराराऊ क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति ने कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के नयावास के रहने वाले साडू व उसकी पत्नी पर लगाया आरोप - कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर कोतवाली हाथरस गेट पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हाथरस। सिकंदराराऊ क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति ने कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के नयावास निवासी साडू व साली पर बैग से गहने व रुपए पार करने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर कोतवाली हाथरस गेट पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव गिनौली किशनपुर निवासी जागेश कुमार पुत्र निरंजनलाल ने शहर के नयावास निवासी गोपालहरी समाधिया पुत्र नेमचन्द्र व उनक...