सीतापुर, सितम्बर 14 -- तंबौर, संवाददाता। तंबौर थाना क्षेत्र में शनिवार को सांड ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार खेत किनारे लगे ब्लेड युक्त तार की चपेट में आ गया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बढ़हीन पुरवा मजरा मल्लापुर निवासी सुशील मिश्रा 45 पुत्र जगदीश अपनी बाइक से किसी निजी कार्य हेतु घर से निकले थे। वह बढहीनपुरवा और कम्हरिया मार्ग के बीच रामू निर्मल के खेत के सामने ही पहुंचे थे। जहां आवारा सांड ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सुशील की बाइक अनियंत्रित होकर वह बाइक समेत सीधे खेत में घुस गए, जहां मदन अवस्थी के खेत में लगे ब्लेड युक्त तार से गंभीर रूप से कटकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। खून से लथपथ शव देख...